

रोटरी क्लब पलवल सिटी के प्रधान धर्मवीर चौहान को आम आदमी पार्टी के विधायक मदनलाल ने हरियाणा गौरव पुरस्कार देकर सम्मानित किया। वे कॉउंसिल ऑफ भारत स्कूल एजुकेशन की ओर से लाजपत राय भवन दिल्ली में आयोजित नेशनल अवॉर्ड सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थे।
- दिल्ली के लाजपत नगर में आयोजित कार्यक्रम में हुआ सम्मान
- सामाजिक कार्यो में बढ़-चढक़र हिस्सा लेने पर मिला पुरस्कार
विधायक मदनलाल ने रोटरी क्लब पलवल सिटी के प्रधान एवं समाजसेवी धर्मवीर चौहान को हरियाणा गौरव पुरस्कार से सम्मानित करते हुए कहा कि हर व्यक्ति को समाज हित के कार्यो में बढ़-चढक़र हिस्सा लेना चाहिए। धर्मवीर चौहान की पत्नी छज्जूनगर गांव की सरपंच है और वे स्वंय रोटरी क्लब पलवल सिटी के प्रधान है। दोनों समाजसेवा के कार्यो में हमेशा आगे बढक़र हिस्सा लेते है, ऐसे ही लोगों की आज देश को जरूरत है। उन्होंने कहा कि धर्मवीर चौहान स्कूल व कॉलेज भी चलाते है, जिनमें बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ-साथ समाज सेवा का ज्ञान भी देते है। उनके इन्हीं कार्यों को देखते हुए सीओबीबीएसई ने उन्हें हरियाणा गौरव पुरस्कार के लिए चुना है। उन्होंने बताया कि हरियाणा गौरव पुरस्कार के लिए जब उन्होंने अपनी वेव साइड पर पत्र डाला तो उनके पास करीब पांच हजार लोगों ने एप्लाई किया, लेकिन चयन उनका ही होता है, जिनका जमीन पर काम दिखाई देता है। कार्यक्रम का आयोजन सीओबीबीएसई के भारत के अध्यक्ष राजेश मदान व लीगल एडवाईजर डॉ. तरुण अरोड़ा की ओर से किया गया। कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों से सैकडों की संख्या में समाजसेवी व पीएचडी की डिग्री प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में जज, आईएएस व आईपीसीएस अधिकारी, राजनेता, शिक्षाविद व समाजसेवियों को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रोटरी क्लब पलवल के प्रधान धर्मवीर चौहान, कोषाध्यक्ष भगत सिंह डागर व यशपाल पारासर को भी पटका पहनाकर सम्मानित किया गया। भारत के अध्यक्ष राजेश मदान ने कहा कि वे इस प्रकार के कार्यक्रम समय-समय पर करते रहते है, ताकि समाजसेवा करने वालों का हौंसला बढ़ाया जा सके और देश के गरीब लोगों को सहयोग मिल सके।