Gurugram News Network – प्रोविडेंट फंड (पीएफ) निकालने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना दो युवकों को न सिखाना एक ऑलाइन डाटा एंट्री ऑपरेटर को भारी पड़ गया। रंजिश रखते हुए आरोपियों ने एक महीने बाद पीड़ित को बुरी तरह से पीटकर घायल कर दिया और दुकान में तोड़फोड़ की। इसकी शिकायत उसने राजेंद्रा पार्क थाना पुलिस को देकर केस दर्ज कराया है।
पुलिस को दी शिकायत में बिहार के रहने वाले रामकृष्ण परमहंस ने बताया कि वह 10 साल से राजेंद्रा पार्क में रहता है और देवांश कम्युनिकेशन के नाम से उसकी दुकान है। करीब एक महीने पहले दो युवक उसकी दुकान पर आए थे जिन्होंने पीएफ निकवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कराया था। इन युवकों ने रामकृष्ण को ऑनलाइन आवेदन किए जाने का प्रोसेस सिखाने के लिए कहा तो रामकृष्ण ने मना कर दिया। आरोप है कि इस बात की रंजिश रखते हुए यह युवक मौके से गाली गलौज करते हुए चले गए।
15 फरवरी की दोपहर को वह दुकान पर मौजूद थे कि यह युवक उसकी दुकान पर आए और फोन कर अपने साथियों को बुला लिया। इन सभी ने मिलकर रामकृष्ण पर हमला कर दिया और उसे बुरी तरह से पीटते हुए न केवल दुकान में तोड़फोड़ की बल्कि उसके सिर पर प्रिंटर मार दिया जिसमें वह लहूलुहान हो गए। आरोप है कि आरोपियों द्वारा उनसे गाड़ी की चाभी छीनने का भी प्रयास किया गया। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। इसकी शिकायत उसने पुलिस को दी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।