Gurugram News Network – यदि आपके पास भी किसी अंजान नंबर से वीडियो कॉल आती है तो सावधान हो जाओ। ऐसा न हो कि इस वीडियो कॉल का जवाब देने के बाद आप एक ऐसे गैंग की गिरफ्त में आ जाएं जो लोगों को अपने जाल में फंसाकर उन्हें ब्लैकमेल कर ठगता हो। ऐसा ही एक मामला साइबर थाना ईस्ट पुलिस ने दर्ज किया है जहां एक युवती ने न्यूड होकर एक व्यक्ति को कॉल की और उसकी रिकॉर्डिंग कर उसे पीड़ित को ब्लैकमेल करने लगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।