3 टमाटर ज्यादा डाल दिए पति ने सब्जी में, भड़की पत्नी घर छोड़कर चली गई!

मध्यप्रदेश में पति को 3 टमाटर ज्यादा इस्तेमाल करना महंगा पड़ गया… मध्यप्रदेश में एक पति को 3 टमाटर ज्यादा...

Created at: 14/07/2023, 11:04:08 AM
890
Related Articles

मध्यप्रदेश में पति को 3 टमाटर ज्यादा इस्तेमाल करना महंगा पड़ गया…

मध्यप्रदेश में एक पति को 3 टमाटर ज्यादा इस्तेमाल करना महंगा पड़ गया. इस बात से उसकी पत्नी इतना ज़्यादा नाराज़ हो गई कि अपनी छोटी सी बेटी को लेकर घर ही छोड़ दिया. दरअसल शहडोल के रहने वाले संजीव बर्मन ढाबा चलाते हैं इसके साथ ही वो लोगों को टिफिन भी मुहैया कराते हैं. महंगाई के इस दौर में एक दिन जब टिफिन के लिए वो सब्जी बना रहे थे तो उन्होंने इसमें 3 टमाटर ज़्यादा डाल दिए. गलती ये हुई कि उन्होंने इसके लिए अपनी पत्नी से इजाज़त नहीं ली. बस, पत्नी इससे नाराज़ हो गईं और उनसे झगड़ा करने लगीं. वहीं पीड़ित पति की शिकायत पर पुलिस दोनों के बीच सुलाह कराने की कोशिश में जुटी है.

#MadhyaPradesh #Tomato #TomatoPrice #Shahdol #TiffinService #Wife

Leave a Reply

Related Articles