शुक्रवार से राजस्थान में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के रोड शो के कार्यक्रम शुरू

30 गांवों में जनसम्पर्क कर विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार की शुरुआत करेंगे डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला शुक्रवार 13 अक्टूबर...

Created at: 12/10/2023, 6:55:55 PM
869
Related Articles

30 गांवों में जनसम्पर्क कर विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार की शुरुआत करेंगे डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला

शुक्रवार 13 अक्टूबर से हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला राजस्थान में जन संकल्प यात्रा शुरू करने जा रहे हैं। वे यहां रोड शो के जरिए स्थानीय लोगों से रूबरू होंगे। दुष्यंत चौटाला 13 अक्टूबर को सूरतगढ़ और नोहर क्षेत्र में क्रमश: फेफाना, नोहर शहर, रावतसर, सूरतगढ़ शहर, राजियासर, बिडवाना, रघुनाथपुरा, जैतसर पुली, सरदारपुरा बिका आदि स्थानों पर जन संकल्प यात्रा करेंगे। वहीं 14 अक्टूबर को डिप्टी सीएम सीकर क्षेत्र में रनोली, पलसाना, गोवटी, डूकिया, अलोदा, खाटू श्याम जी, धींगपुर, जालंद, मांगपुरा, रूलाना, कचरियावास, कुली, चक, कराद, राजपुरा, कांकरा, डांसरोली, धोलासरी, रामगढ़ और दांता में जनसंपर्क करेंगे। अगले माह नवंबर में होने वाले राजस्थान विधानसभा के चुनाव को लेकर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की यह रोड शो खासा अहम हैं। रोड शो के दौरान उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला स्थानीय लोगों से चर्चा करेंगे तथा विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। साथ ही वे सीकर की सफल रैली के लिए स्थानीय लोगों का आभार व्यक्त करेंगे। इस अवसर पर राजस्थान जेजेपी के कई वरिष्ठ नेता और स्थानीय कार्यकर्ता आदि भी मौजूद रहेंगे।

Leave a Reply

Related Articles