रेलवे ने बंदे भारत ट्रेन का रंग बदल दिया है ब्लू की जगह अब केसरिया रंग होगा रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने कहा है कि नया रंग तिरंगे से प्रेरित है इसके अलावा बंदे भारत ट्रेन में सुविधाओं के हिसाब से 25 छोटे-छोटे बदलाव भी किए गए हैं यात्री और एक्सपर्ट्स ने इसके लिए सुझाव दिए थे देशभर में अभी 25 बंदे भारत ट्रेन चल रही है 2 ट्रेनों को रिजर्व में रखा है 28वी ट्रेन को ट्रायल बेसिस पर केसरिया रंग दिया गया है यह ट्रेन अभी चेन्नई के इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में रखी हुई है इसी ट्रेन में सभी वंदे भारत ट्रैनों को बनाया जाता है अश्वनी वैष्णव ने फैक्ट्री का इन्फेक्शन किया उन्होंने दक्षिण रेलवे के सुरक्षा उपायों की समीक्षा भी की रेल मंत्री बोले फीडबैक के हिसाब से किए गए बदलाव रेल मंत्री ने कहा कि यह मेक इन इंडिया का कंसेप्ट है यह हमारे देश के इंजीनियर और टेक्नीशियन द्वारा डिजाइन की गई है हमने वंदे भारत ट्रेनों में फील्ड यूनिट से मिल रहे फीडबैक के हिसाब से बदलाव किए हैं वैष्णव ने शनिवार को एक नए फीचर एंटी क्लाइंबिंग डिवाइस का भी इंस्पेक्शन किया इससे होने से एक्सीडेंट की स्थिति में ट्रेन एक दूसरे के ऊपर नहीं चलेगी उन्होंने बताया कि सभी ट्रेन भारत और दूसरी ट्रेनों में भी यह स्टैंडर्ड फीचर रहेंगे