Gurugram News Network – राजीव नगर क्षेत्र में नॉर्थ ईस्ट की युवती को चौथी मंजिल से फेंक कर मौत के घाट उतारे जाने का मामला सामने आया है। मृतक की बहन ने यह आरोप उसके प्रेमी पर लगाया है। सेक्टर 14 थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया है।
पुलिस के मुताबिक मूल रूप से नार्थ ईस्ट की रहने वाली 23 साल की कल्पना राजीव नगर में रहती थी और घरों में मेड का काम करती थी। वह यहां पर प्रेमी मुकेश खान के साथ रहती थी। कल्पना की बहन ने पुलिस को बताया कि पिछले कई दिनों से कल्पना उसके साथ दिल्ली हॉस्टल में रह रही थी और 10 फरवरी को वह गुरुग्राम आई थी। कल्पना ने उसे 19 फरवरी तक वापस आने की बात कही थी लेकिन वह वापस नहीं लौटी और उसके छत से गिरने की सूचना उन्हें मिली।
मृतक की बहन कविता ने पुलिस को बताया कि कल्पना ने उन्हें फोन पर बताया था कि उसका मुकेश के साथ झगड़ा हुआ था और मुकेश ने गुस्से में उसका फोन भी तोड़ दिया था। इसके बाद उन्हें कल्पना के चौथी मंजिल से गिरकर मौत होने की सूचना मिली। उन्होंने शक जताया कि मुकेश ने ही कल्पना को छत से धक्का देकर उसे मौत के घाट उतारा है। पुलिस ने मामले में शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।