गृह मंत्री का ओएसडी बताकर 27 लाख ठगने का आरोपी भाजपा नेता गिरफ्तार

आरोपी का भांजा लक्ष्य दत्ता अभी फरार हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का ओएसडी बनकर भाजपा नेता...

Created at: 23/09/2023, 6:34:22 PM
338
Related Articles

आरोपी का भांजा लक्ष्य दत्ता अभी फरार

हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का ओएसडी बनकर भाजपा नेता आशीष गुलाटी ने पुलिस महकमें में नौकरी लगवाने, फंसे हुए पैसे निकलवाने और सस्पेंड कर्मचारी को बहाल करवाने के नाम पर 27 लाख रुपए हड़प लिए। आरोपी आशीष गुलाटी ने अपने भांजे लक्ष्य दत्ता के साथ मिलीभगत करके धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने इस मामले में भाजपा नेता आशीष गुलाटी को तो गिरफ्तार कर लिया पर उसका भांजा लक्ष्य दत्ता अभी भी फरार है। पुलिस ने भाजपा महेश नगर मंडल के उपप्रधान आशीष गुलाटी और उसके भांजे लक्ष्य दत्ता के खिलाफ धोखाधड़ी और अमानत में खयानत करने के आरोप में आईपीसी की धारा 420, 406 और 120बी के तहत केस दर्ज कर लिया है। आशीष गुलाटी को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि उसका भांजा लक्ष्य दत्ता अभी फरार है। आशीष गुलाटी को आज कोर्ट में पेश किया जा रहा है। आपको बता दें कि कुरुक्षेत्र के पिहोवा अनाज मंडी निवासी मनीष गर्ग ने गृह मंत्री अनिल विज को शिकायत सौंपी थी। मनीष गर्ग ने गृह मंत्री अनिल विज को दी शिकायत में खुलासा किया था कि उसकी 11 मार्च को लक्ष्य दत्ता से फूड कोर्ट अम्बाला कैंट में मुलाकात हुई थी। यहां लक्ष्य दत्ता ने अपने मामा आशीष गुलाटी को गृह मंत्री अनिल विज का ओएसडी कहकर मिलवाया था। लक्ष्य दत्ता ने गृह मंत्री अनिल विज को अपना ताया बताया था। मामा भांजा ने मनीष गर्ग के परिचित जमींदार विक्रम सिंह के रिश्तेदार को सब इंस्पेक्टर लगवाने के नाम पर 18 लाख रुपए लिए और बेल्ट नंबर लिखकर भर्ती का दस्तावेज एवं मधुबन में ट्रेनिंग ज्वाइन करने की तारीख दे दी। इन्होंने मनीष गर्ग के फंसे हुए 1 करोड़ 31 लाख 63 हजार 406 रुपए ब्याज समेत निकलवाने के नाम पर 2 लाख रुपए और जमींदार विक्रम सिंह के एक अन्य रिश्तेदार सस्पेंड कर्मचारी को बहाल करवाने के नाम पर 7 लाख रुपए लिए। इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए अम्बाला रेंज के आईजी सिबास कविराज ने बताया कि मनीष गर्ग नामक शिकायतकर्ता शाम के समय गृह मंत्री अनिल विज के पास गया था और उसने बताया था कि मामा भांजा ने खुद को गृह मंत्री का ओएसडी बता कर उनसे सब इंस्पेक्टर लगवाने के नाम पर 27 लाख रुपए लिए थे इसके बाद गृह मंत्री अनिल विज ने उन्हें आदेश दिए थे कि इस मामले में अगर किसी की भी संलिप्तता पाई जाती है तो तुरंत कार्रवाई की जाए इसके बाद शिकायतकर्ता की शिकायत के आधार पर आशीष गुलाटी और लक्ष्य दत्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। इस बारे में भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि अगर कोई भी ऐसा गलत काम करेगा तो उसके ऊपर कार्रवाई बिल्कुल होनी चाहिए। पार्टी कभी भी कोई अनैतिक कार्य बर्दाशत नहीं करेगी। अगर ऐसा कोई करता है तो उस पर कारवाई बिल्कुल की जाएगी। चाहे वो किसी भी पद पर क्यूं ना हो। इसी बीच अम्बाला छावनी पुलिस स्टेशन के एसएचओ नरेश कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपी आशीष गुलाटी को आज अदालत में पेश किया जा रहा है जबकि दूसरे आरोपी लक्ष्य दत्ता की तलाश जारी है।

Leave a Reply

Related Articles