गुरुग्राम पुलिस ने ऑनलाईन ऐप पर दोस्त बनाना, फिर घूमने-फिरने के बहाने बुलाकर, चलती गाड़ी में कपड़े उतारकर वीडियो बनाना व मारपीट करके लूट करने की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के 04 आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है ! यह जानकारी एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने प्रेसवार्ता में दी ! उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान केशव उर्फ केसु उर्फ कृत्विक, मोहम्मद हुसैन उर्फ अप्पू, रवि वर्मा व प्रदीप उर्फ दीपू के रूप में हुई है। आरोपी केशव को बालाजी सोसायटी रोहिणी, दिल्ली से, आरोपी मोहम्मद हुसैन को शाहबाद डेयरी, दिल्ली से तथा आरोपी रवि व प्रदीप को जे.जे. कॉलोनी बवाना, दिल्ली से गिरफ्तार किया गया।
एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने बताया कि एक व्यक्ति ने थाना सैक्टर-29, गुरुग्राम में एक लिखित शिकायत दी थी कि ऑनलाईन ऐप के माध्यम से एक व्यक्ति के साथ बातचीत हुई थी। वह व्यक्ति इसको सैक्टर-29 मार्केट, गुरुग्राम लेकर आया। सैक्टर-29 से खाना खाकर जब ये कार में सवार होकर चले तो थोड़ी दूर पर उस व्यक्ति ने कार रोक दी तथा पेशाब करने के बहाने से बाहर चला गया, तभी 3-4 व्यक्ति मुंह पर मास्क पहने हुए आए तथा इसके साथ मारपीट की और गाड़ी की पिछली सीट पर डालकर इसके कपड़े उतार दिए और इसका मोबाईल फोन व पर्स छीन लिया। उसके बाद वो इससे इसके डेबिट कार्ड का पिन मांगने लगे और बिना कपड़ों के इसकी वीडियो भी बना ली
उन्होंने बताया कि आगामी पूछताछ व बरामदगी के लिए आरोपियों को अदालत में पेश करके पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया जाएगा।