गुरुग्राम- सोहना रोड पर नवनिर्मित अंडरपास का सीएम ने किया लोकार्पण
गुरुग्राम- सोहना रोड पर मुख्य चौराहे पर नवनिर्मित अंडर पास का सीएम मनोहर लाल ने शुक्रवार को लोकार्पण किया सीएम ने कहा कि हमने 2014 से अब तक गुरुग्राम जिले में 16 अंडरपास और 23 फ़्लाइओवर बनाए पहले गुरुग्राम में सिर्फ 8 फ़्लाइओवर ही थे गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण ने तय समय से कम समय में अंडरपास का निर्माण पूरा करवाया वाटिका चौक अंडरपास 109 करोड़ की लागत से बना है और इसमें 6 लेन बनाई गई है आपको बता दें कि वाटिका चौक कई मुख्य सड़कों को जोड़ता है , दिल्ली- जयपुर हाईवे, दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेस वे, गुरुग्राम – फरीदाबाद रोड, गुरुग्राम- मेहरौली रोड जिसमे प्रमुख है नवनिर्मित अंडर पास से गुरुग्राम शहर और दिल्ली- जयपुर हाईवे पर ट्रैफिक का दबाव भी कम होगा अब जयपुर से दिल्ली जाने वाले वाहन चालक सीपीआर- वाटिका चौक- गोल्फ कोर्स रोड होते हुए बाहर की बाहर सीधे जा सकते हैं