लश्कर-ए-तैयबा ने दी अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकी

 जगाधारी, पानीपत सहित कई स्टेशन के नाम शामिल अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी पहले कई...

Created at: 26/10/2023, 6:21:53 PM
837
Related Articles

 जगाधारी, पानीपत सहित कई स्टेशन के नाम शामिल

अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी पहले कई बार मिल चुकी है। इस बार फिर से लश्कर-ए-तैयबा ने 13 नवंबर धमाका करने की धमकी दी है। सुरक्षा को लेकर जीआरपी और आरपीएफ अलर्ट मोड पर है। आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकी दी है। धमकी भरा पत्र जगाधरी रेलवे पुलिस को मिला है। इसमें जगाधरी रेलवे स्टेशन सहित पानीपत, सोनीपत आदि का भी जिक्र किया गया है। यह धमाके 13 नवंबर को करने की धमकी दी गई है। इसके दो दिन बाद जगाधरी में ही बिजली पॉवर प्लांट, रेल डिब्बा कारखाना और हरियाणा के बस अड्डों सहित धार्मिक स्थानों को भी निशाना बनाने की धमकी दी गई है।धमकी भरा पत्र मिलते ही खुफिया एजेंसियां चौकस हो गई हैं। वहीं, जीआरपी व आरपीएफ ने स्टेशन पर गश्त बढ़ा दी है। जबकि स्टेशन की सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए उच्चाधिकारियों की बैठक भी शुरु हो गई। उम्मीद है कि स्टेशन की सुरक्षा को लेकर जिला पुलिस, बम स्कवाड और कमांडो दस्ते की मदद ली जाएगी ताकि कहीं भी कोई अप्रिय घटना होती है तो तुरंत टीम को मौके पर भेजकर स्थिति को काबू किया जा सके।

Leave a Reply

Related Articles