दक्षिण हरियाणा के विकास के नाम पर सिर्फ भाजपा ने किया गुमराह : कैप्टन अजय यादव

साइबर सिटी को इस सरकार ने बना दिया कचरा सिटी : पंकज डावर गुरुग्राम लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी एवं पूर्व...

Created at: 15/10/2023, 7:28:13 PM
879
Related Articles

साइबर सिटी को इस सरकार ने बना दिया कचरा सिटी : पंकज डावर

गुरुग्राम लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी एवं पूर्व बिजली मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव इन दिनों लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न कॉलोनी और गांव में ताबड़तोड़ सभाएं कर रहे हैं रविवार को उनके समर्थन में गांव मोलाहेड़ा के नंदकिशोर गुल्लू ने कैप्टन अजय सिंह यादव के समर्थन में एक सभा का आयोजन किया इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पंकज डावर भी मौजूद रहे कार्यक्रम में पहुंचने पर क्षेत्र के लोगों ने उनका भी स्वागत एवं अभिनंदन किया
ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कैप्टन अजय सिंह यादव ने कहा कि भाजपा की सरकार ने बीते 9 साल के शासनकाल के दौरान सिर्फ बयान बाजी और विकास कार्यों का वादा किया सच्चाई यह है कि भाजपा की सरकार में धरातल पर आम जनता के लिए एक भी कार्य नहीं हुआ आज लोग मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं इस सरकार में भ्रष्टाचार की जड़े इतनी मजबूत हो चुकी है कि बिना खर्ची के उनके यहां कोई पर्ची नहीं चल रही यह सरकार बिना खर्ची और पर्ची की बात जो करती है उसे बात को आम जनता को समझने की जरूरत है आज आम जनता के कार्य सरकारी कार्यालय में क्यों नहीं होते क्योंकि आम जनता अधिकारियों और नेताओं को ईमानदार समझ कर जब उनके पास जाती है तो उसे दर-दर की ठोकरे खाने की सिवाह कुछ नहीं मिलता कैप्टन अजय यादव ने दावा किया कि आगामी सरकार देश और प्रदेश में कांग्रेस की बनने जा रही है कांग्रेस की सरकार बनते ही सभी क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाएं लोगों को मुहैया कराने का कार्य किया जाएगा
वही इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंकज डावर ने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार थी तो गुरुग्राम को साइबर सिटी का दर्जा मिला शहर का इतना विकास हुआ कोई इसे मेट्रो सिटी तो कोई मिलेनियम सिटी कहता था लेकिन आज हालात यह है कि हमारे शहर को लोग कचरा सिटी कह रहे हैं भाजपा के 9 साल के शासनकाल ने तो इस शहर को कचरा सिटी ही बना कर रख दिया है प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आते ही फिर से गुरुग्राम का विकास तेजी से होगा और दोबारा से मेट्रो और सड़कों का जाल बिछाया जाएगा मूलभूत सुविधाओं को आम लोगों तक पहुंचने का कार्य किया जाएगा
मौके पर पंकज डावर,पर्ल चौधरी, केएस राव,लाल सिंह यादव,प्रवीण यादव,वीरेंद्र यादव, रिकू यादव डूनडाहेङा,सनी यादव,शमशेर सिंह, कुलदीप सिंह,जयपाल,प्रदीप,विजय हरीश,सुमित यादव,मनोज अहूजा, रमन वर्मा,बिल्लू,हरीश वत्स,कमल समेत अन्य लोग मौजूद रहे

Leave a Reply

Related Articles