जीवन का शतक लगाने वाले लोग भाग्यशाली होते हैं-हुड्डा

मृत्यु जीवन का सबसे बड़ा सच गुरुग्राम। कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष अधिवक्ता केएल यादव की माता श्रीमति रामप्यारी देवी के...

Created at: 29/09/2023, 8:00:51 PM
861
Related Articles

मृत्यु जीवन का सबसे बड़ा सच

गुरुग्राम। कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष अधिवक्ता केएल यादव की माता श्रीमति रामप्यारी देवी के निधन पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा सहित अनेक पूर्वमंत्री, विधायक, कांग्रेस नेताओं ने उनके निवास पर पहुुंचकर श्रद्धासुमन अर्पित किए। पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि सृष्टि का नियम है कि जिसने इस संसार में जन्म लिया है, उसे प्रभू के चरणों में एक दिन जाना होता है। उन्होंने परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि आज ऐसे बहुत कम लोग हैं, जो अपने जीवनकाल में न केवल बेहतर कार्य करते हैं, बल्कि अपने परिवार व समाज को साथ लेकर चलने के अलावा स्व. श्रीमति रामप्यारी ने अपने जीवन के शतक के करीब पहुंचकर परिजनों को हमेशा आशीर्वाद दिया। कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष केएल यादव ने बताया कि उनकी माता को श्रद्धांजलि देने के लिए कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष उदयभान, पूर्व सांसद चौधरी धर्मपाल सिंह मलिक, पूर्वमंत्री राव नरवीर सिंह, राव दान सिंह, कैप्टन अजय यादव, जगदीश यादव, सुखबीर कटारिया, पूर्व विधायक रणधीर सिंह, दिल्ली ओबीसी कमीशन के चेयरमैन जगदीश यादव, दिल्ली के पूर्व विधायक कमल सिंह यादव, पटौदी के विधायक सत्यप्रकाश जरावता, सेवानिवृत कमिश्रर नरेंद्र यादव, मुख्यमंत्री के ओएसडी जवाहर यादव, सेवानिवृत एडीजीपी सुभाष यादव, रेवाड़ी जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन सतीश यादव, सेवानिवृत एसपी महाराज सिंह के अलावा शहर की सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल रहे।

Leave a Reply

Related Articles