छोटी टोली की बैठक में सैनी ने तैयार किया हरियाणा का रोडमैप

सभी जिलों में करेंगे बैठकें, आज हिसार और जींद से करेंगे शुरूआत हरियाणा भाजपा के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष नायब सिंह सैनी...

Created at: 03/11/2023, 6:18:56 PM
859
Related Articles

सभी जिलों में करेंगे बैठकें, आज हिसार और जींद से करेंगे शुरूआत

हरियाणा भाजपा के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष नायब सिंह सैनी अब प्रदेश के सभी जिलों का दौरा करेंगे। पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करके वे आगामी लोकसभा चुनावों की रणनीति तय करेंगे। चुनावों को लेकर सैनी ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्‌टर की सलाह से पूरा रोडमैप तैयार कर लिया है। जिलों की बैठकों के बाद वे पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक भी बुलाएंगे ताकि आगामी चुनावों को लेकर सभी से सुझाव लिए जा सकें।

शनिवार से वे जिलवार दौरों की शुरूआत करेंगे। पहले दिन वे हिसार और जींद में बैठकें करेंगे। इससे पहले बृहस्पतिवार  की रात नई दिल्ली में पार्टी की छोटी टोली की बैठक हुई। पार्टी के हरियाणा मामलों के प्रभारी व त्रिपुरा के पूर्व सीएम बिप्लब कुमार देव की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में सैनी के अलावा हरियाणा के संगठन मंत्री फणीन्द्र नाथ शर्मा व तीनों महामंत्री – एडवोकेट वेदपाल, राई विधायक मोहनलाल बड़ौली तथा पूर्व विधायक डॉ. पवन सैनी मौजूद रहे।

बैठक में प्रभारी के साथ संगठनात्मक गतिविधियों पर चर्चा हुई और आगे के कार्यक्रम तय किए गए। बृहस्पतिवार को करनाल में हुई प्रदेश स्तरीय अंत्योदय महासम्मेलन के बाद सैनी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ ही हेलीकॉप्टर में नई दिल्ली पहुंचे। यहां उन्होंने भाजपा मुख्यालय में वरिष्ठ नेताओं के साथ मुलाकात की। पूर्व प्रदेशाध्यक्ष व पार्टी के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ भी बृहस्पतिवार को भाजपा मुख्यालय पहुंचे हुए थे। धनखड़ को राजस्थान विधानसभा चुनावों में विशेष ड्यूटी केंद्रीय नेतृत्व ने दी है।

Leave a Reply

Related Articles