ITO बैराज के गेट न खुलने के मामले में अनुराग ढांडा का बयान

“दिल्ली को डुबोने की साजिश बेनकाब हो गयी” : अनुराग ढांडा ITO बैराज के गेट न खुलने के मामले में...

Created at: 10/08/2023, 12:00:21 PM
699
Related Articles

“दिल्ली को डुबोने की साजिश बेनकाब हो गयी” : अनुराग ढांडा

ITO बैराज के गेट न खुलने के मामले में “आप” के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा का बयान सामने आया है उन्होंने कहा की “दिल्ली को डुबोने और अरविंद केजरीवाल को बदनाम करने की साजिश बेनकाब हो गयी” है सरकार द्वारा जो अधिकारियों पर कार्यवाही की गई है उससे साबित होता है कि साजिश के तहत दिल्ली को डुबोया गया केवल अधिकारियों के ऊपर कार्यवाही कर के मनोहरलाल खट्टर अपना पीछा नहीं छुड़ा सकते हैं। उन्होंने कहा की फैक्ट फाइंडिंग कमिटी ने सीधे तौर पर बताया है कि गेट न खुलने की ज़िम्मेदारी हरियाणा सरकार की है ITO बैराज का गेट न खुलने की वजह से दिल्ली में पानी का स्तर 15 फीसदी बढ़ा गया था अधिकारियों को कहां से आदेश मिल रहे थे इसकी जांच होना जरूरी है। इस मामले में मुख्यमंत्री की क्या भूमिका है, इसकी भी जांच होनी चाहिए।

Leave a Reply

Related Articles