जेजेपी ने 8 अक्टूबर को बुलाई राजस्थान कार्यकारिणी की बैठक, वरिष्ठ नेता करेंगे चुनावी मंथन
जननायक जनता पार्टी ने राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर अहम बैठक बुलाई है। जेजेपी आठ अक्टूबर को जयपुर में राजस्थान कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक करेगी। इस बैठक में जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला, जेजेपी प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला और राजस्थान के तमाम पार्टी पदाधिकारी चुनावी मंथन करेंगे और आगामी रणनीति तैयार करेंगे। राजस्थान में जेजेपी कार्यकारिणी की बैठक के अलावा डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला 13 अक्टूबर से रोड शो के कार्यक्रम शुरू करेंगे। वे दिग्विजय चौटाला के साथ आठ विधानसभाओं में रोड शो करते हुए स्थानीय लोगों से रूबरू होंगे और सीकर रैली की सफलता के लिए लोगों का आभार व्यक्त करेंगे। कार्यक्रमों के अनुसार डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और दिग्विजय चौटाला 13 अक्टूबर को नोहर और सूरतगढ़, 14 अक्टूबर को दाता रामगढ़ और जयपुर ग्रामीण, 19 अक्टूबर को नवलगढ़ और फतेहपुर, 20 अक्टूबर को कोटपूतली और भरतपुर में रोड शो करेंगे। इन कार्यक्रमों में राजस्थान जेजेपी के प्रदेशाध्यक्ष पृथ्वी मील, प्रदेश प्रधान महासचिव रामनिवास यादव, राष्ट्रीय सचिव संजय चोपड़ा, महिला प्रदेश अध्यक्ष रीटा सिंह, पूर्व विधायक प्रतिभा सिंह, पूर्व विधायक मनीराम सियाग, मोहन चौधरी, युवा प्रदेश अध्यक्ष प्रतीक मेहरिया, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद फारूख, हरियाणा के डिप्टी सीएम के सचिव सुरेश चौधरी, सीकर जिला अध्यक्ष आकाश नेहरा, राज सिंह ताखर सहित कई वरिष्ठ नेता एवं पार्टी पदाधिकारी-कार्यकर्ता भी मौजूद रहेंगे। काफी समय से जेजेपी राजस्थान में संगठन विस्तार पर कार्य कर रही है। इस वर्ष में होने वाले राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर जेजेपी जोर-शोर से तैयारियों में जुटी हुई है। पार्टी द्वारा 25 से 30 सीटों पर चुनाव लड़ने पर फोकस किया जा रहा है और मजबूत उम्मीदवारों को मैदान में उतारा जाएगा। 25 सितंबर को चौ. देवीलाल जयंती पर जेजेपी ने सीकर में बड़ी ऐतिहासिक रैली करके राजस्थान में चुनावी बिगुल फूंका था। इसी कड़ी में अब अक्टूबर में होने वाले ये कार्यक्रम राजस्थान में जेजेपी को और मजबूती देंगे।