राजस्थान में उतारेंगे मजबूत उम्मीदवार – दुष्यंत चौटाला
हरियाणा में गठबंधन सरकार में सहयोगी जननायक जनता पार्टी राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जोर-शोर से तैयारियों में जुटी हुई है। हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला राजस्थान के कई विधानसभा क्षेत्रों में मेगा रोड शो कर चुके हैं। जेजेपी ने नोहर, सूरतगढ़, गंगानगर, सीकर, दातारामगढ़, कोटपुतली सहित कई विधानसभा क्षेत्रों में जन संकल्प यात्रा की है। रोड शो के दौरान स्थानीय लोगों डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का जोरदार स्वागत कर रहे है। आज दुष्यंत चौटाला भरतपुर में करीब 30 स्थानों पर रोड शो के जरिए राजस्थान के लोगों से रूबरू हो रहे है और जेजेपी के लिए वोट की अपील कर रहे है। रोड शो के दौरान दुष्यंत चौटाला ने कहा कि राजस्थान विधानसभा चुनाव में जेजेपी मजबूत उम्मीदवारों को मैदान में उतारेगी। जेजेपी द्वारा बहुत जल्द ही उम्मीदवारों की प्रथम सूची जारी कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जेजेपी के रोड शो में उमड़ रहा भारी जनसमूह राजस्थान में बदलाव के संकेत दे रहा है। उपमुख्यमंत्री ने आह्वान किया कि इस बदलाव की मुहिम में बढ़-चढ़कर राजस्थान के लोग हिस्सा लें ताकि प्रदेश को प्रगति के पथ पर अग्रसर किया जा सके। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि मौजूदा कांग्रेस प्रदेश सरकार की नाकामियों की वजह से राजस्थान में गुंडागर्दी, पेपर लीक गैंग, खनन माफियाओं का बोलबाला है और ऐसे माहौल में प्रदेश की जनता परेशान है। उन्होंने कहा कि जनता चुनाव में इसका जवाब वोट की चोट से देगी। आपको बता दें कि जेजेपी प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला जन संकल्प यात्रा की कमान संभाल रहे हैं। जेजेपी राजस्थान में 25 से 30 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में है।