रोज ईडी के सामने जांच के लिए पेश हों विधायक धर्म सिंह छोकर : हाई कोर्ट

मनी लांड्रिंग मामले में गिरफ्तारी के वारंट के खिलाफ छोकर ने दाखिल की है अर्जी पानीपत के समालखा से कांग्रेस...

Created at: 05/10/2023, 6:44:11 PM
885
Related Articles

मनी लांड्रिंग मामले में गिरफ्तारी के वारंट के खिलाफ छोकर ने दाखिल की है अर्जी

पानीपत के समालखा से कांग्रेस विधायक धर्म सिंह छोकर ने मनी लांड्रिंग के मामले में उनके खिलाफ जारी गिरफ्तारी के वारंट को रद करने की हाई कोर्ट से मांग की है। हाई कोर्ट ने अर्जी पर सुनवाई नौ अक्टूबर तक स्थगित करते हुए याची को प्रतिदिन जांच में शामिल होने के लिए ईडी के समक्ष पेश होने का आदेश दिया है। हाई कोर्ट ने अगली सुनवाई तक गिरफ्तारी वारंट पर अमल ना करने का भी आदेश दिया है।

मुख्य याचिका में छोकर ने बताया कि ईडी ने बीते दिनों उनके गुरुग्राम, दिल्ली व पानीपत में मौजूद आवास पर रेड की थी। मामला गुरुग्राम में जनवरी 2021 में दर्ज एक एफआइआर से जुड़ा हुआ है। इस मामले में याची, उसके बेटों व अन्य पर धोखाधड़ी व ठगी के आरोप में एफआइआर दर्ज की गई थी। शिकायत के आधार पर करोड़ों की ठगी के मामले में जांच की जा रही थी और इसी क्रम में ईडी ने यह कार्रवाई की थी। छोकर ने इस मामले से अपना कोई लेना देना ना होने व इस कार्यवाही को राजनीतिक रंजिश का नतीजा बताते हुए एफआइआर को रद करने की मांग की थी।
हाईकोर्ट की सिंगल बेंच ने इस मामले को खंडपीठ के समक्ष भेज दिया था। इस मामले में अब अर्जी दाखिल करते हुए छोकर ने पिछले दिनों ईडी के जारी किए हुए गिरफ्तारी के वारंट को रद करने की मांग की है। इस मांग का विरोध करते हुए ईडी ने कहा कि गिरफ्तारी के वारंट पर अमल ना करने का आदेश एक तरह से अंतरिम जमानत जैसा होगा, जो मनी लंड्रिंग एक्ट के तहत इस अदालत द्वारा संभव नहीं है। हाई कोर्ट ने सभी पक्षों को सुनने के बाद अब छोकर को जांच में शामिल होने के लिए रोजाना ईडी के समक्ष पेश होने का आदेश दिया है।

Leave a Reply

Related Articles