पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी-कई वारदातों को अंजाम देने वाले दो शातिर गिरफ्तार 

नशे की पूर्ति के लिए करते थे आरोपी  छीना झपटी गुरुग्राम की पुलिस टीम ने  कार्यवाही करते हुए  छीनाझपटी,लूटपाट व...

Created at: 10/11/2023, 4:01:59 PM
871
Related Articles

नशे की पूर्ति के लिए करते थे आरोपी  छीना झपटी

गुरुग्राम की पुलिस टीम ने  कार्यवाही करते हुए  छीनाझपटी,लूटपाट व चोरी की एक  दर्जन वारदातों को अंजाम देने वाले दो  शातिर आरोपियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है प्रेस वार्ता आयोजित कर एसपी क्राइम वरुण दहिया ने बताया कि  एक व्यक्ति ने पुलिस थाना सैक्टर-10, गुरुग्राम में एक लिखित शिकायत देकर बताया था कि  टेक्स्ला फ्लैट्स सैक्टर-37C, गुरुग्राम के पास एक स्कूटी पर सवार होकर आए दो लड़के उसका  मोबाईल फोन छीनकर फरार हो गए  । इस शिकायत पर थाना सैक्टर-10, गुरुग्राम में मामला दर्ज किया गया था । जिसपर पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए  स्कूटी पर सवार होकर मोबाईल छीनने की वारदात को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों को  नजदीक हीरो होंडा चौक, गुरुग्राम से काबू करने में सफलता हासिल की। आरोपियों की पहचान संदीप उर्फ लुक्का व सूरज के रूप में हुई है। आरोपियों के कब्जे से दो बाइक,दो स्कूटी व छीने हुए दो मोबाइल फोन बरामद किए गए है ।
 उन्होंने बताया कि आरोपियों ने  पुलिस पूछताछ में बताया कि  वह नशा करने की आदि है तथा नशे की पूर्ति के लिए चोरी, छीनाझपटी/लूटपाट की वारदातों को अंजाम देते है उन्होंने बताया कि आरोपियों को अदालत में पेश कर आगामी कार्रवाई की जाएगी !

Leave a Reply

Related Articles